CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

311. मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान माना है ?

  • (A) एण्डरसन ने
  • (B) स्टीफन ने
  • (C) स्टाउट ने
  • (D) जेम्स ड्रैवर ने

312. मानव मन को प्रभावित करने वाला कारक है ?

  • (A) अभिक्षमताएँ
  • (B) व्यक्ति की रुचियाँ
  • (C) अभियोग्यताएँ व वातावरण
  • (D) उपरोक्त सभी

313. मनोविज्ञान ?

  • (A) आत्मा का विज्ञान है
  • (B) चेतना का विज्ञान है
  • (C) मन का विज्ञान है
  • (D) उपरोक्त सभी

314. मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा ?

  • (A) वुडवर्थ ने
  • (B) वोरिंग ने
  • (C) गैरिसन ने
  • (D) वाटसन ने

315. शैशवावस्था में बालक में पाया जाता है ?

  • (A) आश्रितता
  • (B) अनुकरण करना
  • (C) सहयोग लेना
  • (D) उपरोक्त सभी

316. शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है ?

  • (A) मानव की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
  • (B) मानव व्यवहार का
  • (C) मानव सिद्धान्तों का
  • (D) शैक्षिक सिद्धान्तों का

317. साइकी का अर्थ है ?

  • (A) ज्ञान का पिण्ड
  • (B) बुद्धि व मन को जानना
  • (C) मानवीय आत्मा या मन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

318. सांख्यिकी है ?

  • (A) विज्ञान
  • (B) कला
  • (C) कला व विज्ञान दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

319. मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है, इस परिभाषा के प्रतिपादक हैं ?

  • (A) सी. वुडवर्थ
  • (B) ई. वाटसन
  • (C) जेम्स ट्रेवर
  • (D) चार्ल्स ई. स्किनर

320. वुडवर्थ ने सबसे पहले निर्माण किया ?

  • (A) साक्षात्कार
  • (B) प्रश्नावली
  • (C) निर्धारण मापनी
  • (D) बुद्धि परीक्षण

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *