Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

25. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?

  • (A) ऐमीनो अम्ल
  • (B) यूरिक अम्ल
  • (C) यूरिया
  • (D) अमोनिया

26. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?

  • (A) अवशोषण
  • (B) वाष्पोत्सजर्न
  • (C) उत्सर्जन
  • (D) प्रकाश-संश्लेषण

27. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ?

  • (A) पत्ती
  • (B) हरितलवक
  • (C) स्टोमाटा
  • (D) जड़

28. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ?

  • (A) जड़
  • (B) रंध्र
  • (C) टहनी
  • (D) तना

29. फेफड़ा का आकार होता है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) बेलनाकार
  • (C) शंक्वाकार
  • (D) अंडाकार

30. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) उपचयन
  • (B) संयोजन
  • (C) अपचयन
  • (D) विस्थापन

31. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?

  • (A) राबर्ट
  • (B) अरस्तु
  • (C) बेलिस एवं स्टारलिंग
  • (D) ब्राउन पोरटर

32. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?

  • (A) एसीरीयन्स
  • (B) डार्विन
  • (C) मेंडल
  • (D) बैबिलोनियन

33. ‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

  • (A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
  • (B) वॉन मॉल ने
  • (C) पुरकिन्जे ने
  • (D) अरस्तू ने

34. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?

  • (A) लैमार्क
  • (B) डार्विन
  • (C) अरस्तू
  • (D) ट्रेविरेनस

35. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?

  • (A) थियोफ्रेस्ट्स
  • (B) डार्विन
  • (C) पुरकिन्जे
  • (D) अरस्तू

36. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?

  • (A) ग्रीक
  • (B) लेटिन
  • (C) फ्रेंच
  • (D) पुर्तगाली

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *