Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

277. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?

  • (A) नाखून
  • (B) नाक
  • (C) स्टेपिस
  • (D) जबड़े

278. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?

  • (A) फिबुला
  • (B) स्टेपीस
  • (C) फीमर
  • (D) टीबिया

279. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?

  • (A) टीबिया
  • (B) फिबुला
  • (C) फीमर
  • (D) ह्यूमरस

280. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?

  • (A) खोखली होती है
  • (B) कीलक होती है
  • (C) संरन्ध्री होती है
  • (D) ठोस होती है

281. टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?

  • (A) भुजा
  • (B) मुँह
  • (C) टाँग
  • (D) खोपड़ी

282. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?

  • (A) मेरुदण्ड
  • (B) भुजा
  • (C) रिब केज
  • (D) जाँघ

283. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?

  • (A) 4
  • (B) 12
  • (C) 20
  • (D) 28

284. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?

  • (A) बड़ी आँत
  • (B) अमाशय
  • (C) छोटी आँत
  • (D) पैन्क्रियास

285. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?

  • (A) ट्रिप्सिन
  • (B) पेप्सिन
  • (C) टॉयलिन
  • (D) गैस्ट्रीन

286. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?

  • (A) ग्लूकैगॉन
  • (B) थायरॉक्सिन
  • (C) वृद्धिकर हार्मोन
  • (D) परावटु हार्मोन

287. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?

  • (A) 16
  • (B) 18
  • (C) 22
  • (D) 32

288. मुख में मण्ड का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?

  • (A) टायलिन
  • (B) लाइपेज
  • (C) एमाइलेज
  • (D) पेप्सिन

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *