Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
301. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
- (A) ब्राउन
- (B) लैंडस्टीनर
- (C) हार्वे
- (D) कॉर्नबर्ग
302. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) फेफड़ा
- (B) हृदय
- (C) गुर्दा
- (D) दिमाग
303. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
- (A) मस्तिष्क
- (B) फेफड़ा
- (C) गुर्दा
- (D) हृदय
304. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?
- (A) शिरा
- (B) कोशिका
- (C) हृदय
- (D) धमनी
305. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
- (A) घटता है
- (B) पहले जैसा रहता है
- (C) बढ़ता है
- (D) पहले घटता फिर बढ़ता है
306. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
- (A) 1 सेकण्ड
- (B) 2 सेकण्ड
- (C) 0.8 सेकण्ड
- (D) 1.5 सेकण्ड
307. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
- (A) 50 बार
- (B) 72 बार
- (C) 80 बार
- (D) 95 बार
308. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
309. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
- (A) धमनी से
- (B) तंत्रिका से
- (C) त्वचा से
- (D) शिरा से
310. शरीर की विशालतम धमनी है ?
- (A) वेनाकेवा
- (B) निलय
- (C) एरोटा
- (D) इनमें से कोई नहीं
311. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) सोडियम
- (C) लोहा
- (D) जिंक
312. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
- (A) हृदय
- (B) यकृत
- (C) किडनी
- (D) फेफड़ा
0 Comments