Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

433. उत्परिवर्तन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?

  • (A) हक्सले
  • (B) डी. ब्रीज
  • (C) लैमार्क
  • (D) डार्विन

434. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है ?

  • (A) प्रोटोजोआ
  • (B) एनीलिडा
  • (C) पोरीफेरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

435. चप्पल की आकृति का जन्तु है ?

  • (A) पैरामीशियम
  • (B) जियार्डिया
  • (C) ट्रिपैनोसोमा
  • (D) अमीबा

436. अमीबा का प्रचलन अंग है ?

  • (A) सीलिया
  • (B) टेन्टेकिल्स
  • (C) कूटपाद
  • (D) फ्लैजिला

437. काला-अजार उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है ?

  • (A) ट्रिपैनोसोमा
  • (B) ट्राइकोमोनास
  • (C) एन्टअमीबा
  • (D) लिशमैनिया

438. निद्रा रोग पैदा करता है ?

  • (A) ट्राइकोमोनास
  • (B) ट्रिपैनोसोमा
  • (C) लिशमैनिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

439. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

440. मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ?

  • (A) पौधे
  • (B) केंचुआ
  • (C) स्तनधारी
  • (D) तिलचट्टे

441. घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है ?

  • (A) इमेंगो
  • (B) मेंगोट
  • (C) प्यूपा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

442. बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?

  • (A) पैरो में
  • (B) डंक में
  • (C) मुँह में
  • (D) हाथ में

443. निद्रा रोग फैलाती है ?

  • (A) सी. सी. मक्खी
  • (B) जूँ
  • (C) खटमल
  • (D) सैण्ड फ्लाई

444. ऑक्टोपस है एक ?

  • (A) संधिपाद
  • (B) मृदुकवची
  • (C) हेमीकॉर्डा
  • (D) शूलचर्मी

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *