हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
211. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?
- (A) पानी में आग लगाना
- (B) पानी भरना
- (C) पानी फेर देना
- (D) पानी-पानी होना
212. “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” में कौन-सा अलंकार है?
- (A) यमक
- (B) श्लेष
- (C) अतिशयोक्ति
- (D) अनुप्रास
213. ‘जुगुत्सा’ कौन-से रस का स्थायी भाव है?
- (A) वीभत्स रस
- (B) अद्भुत रस
- (C) करुण रस
- (D) शान्त रस
214. छन्द की रचना किसके द्वारा होती है?
- (A) स्वर के समायोजन से
- (B) गणों के समायोजन से
- (C) ध्वनियों के समायोजन से
- (D) इनमें से कोई नहीं
215. ‘भ्रमरगीत’ के रचयिता हैं?
- (A) विद्यापति
- (B) शिवसिंह
- (C) सूरदास
- (D) घनानन्द
0 Comments