हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
216. ‘प्राणप्रिया’ का सही समानार्थी शब्द बताइए?
- (A) सहचरी
- (B) संगिनी
- (C) प्रेमिका
- (D) अर्द्धांगिनी
217. ‘दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं?
- (A) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
- (B) महादेवी वर्मा
- (C) सुमित्रानंदन पंत
- (D) जयशंकर प्रसाद
218. दिये गए विकल्पों में से ‘मारुत’ का पर्यायवाची बताइए?
- (A) देवता
- (B) वायु
- (C) पृथ्वी
- (D) तालाब
219. ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-
- (A) प्रेमचन्द
- (B) मोहन राकेश
- (C) निराला
- (D) अमृतलाल नागर
220. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
- (A) दीर्घ स्वर
- (B) संयुक्त स्वर
- (C) हस्व स्वर
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments