हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
331. रोहतक में स्थित लाल मस्जिद को प्रसिद्ध व्यापारी हाजी आशिक अली द्वारा कब बनवाया गया था?
- (A) सन् 1935 में
- (B) सन् 1930 में
- (C) सन् 1931 में
- (D) सन् 1939 में
332. गुरुग्राम जिले में स्थित सराय अलावरदी गांव की मस्जिद किस शासक के काल में बनवायी गई थी?
- (A) बाबर
- (B) अलाउद्दीन खिलजी
- (C) शाहजहाँ
- (D) जहाँगीर
333. रोहतक से 22 कि० मी० दूर और झज्जर मार्ग पर स्थित गांव दुजाना में कौन सी प्राचीन ऎतिहासिक मस्जिद स्थित है?
- (A) जामा मस्जिद
- (B) लाल मस्जिद
- (C) काजी की मस्जिद
- (D) करीम जी की मस्जिद
334. रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऎतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनबाई गई थी?
- (A) बाबर
- (B) अकबर
- (C) जहाँगीर
- (D) हुमायुं
335. हरियाना में रहकर सूफी मत का प्रचार करने वाले अधिकांश सूफी संत निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के थे?
- (A) कादरी
- (B) चिश्ती
- (C) नक्षबंदी
- (D) उपरोक्त सभी सम्प्रदाय के
0 Comments