हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
361. जगधारी के समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन सा मेला लगता हैं?
- (A) मेला काली माई
- (B) आदि बद्री मेला
- (C) कपाल मोचन का मेला
- (D) पंचमुखी मेला
362. रोहतक के अस्थल बोहर मठ में फरवरी-मार्च के महीने में कौन सा मेला लगता हैं?
- (A) पाथरी माता का मेला
- (B) बाबा मस्तनाथ का मेला
- (C) कपाल मोचन का मेला
- (D) देवी मेला
363. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धगों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घागरा क्या कहलाता हैं?
- (A) खारा
- (B) धारणा
- (C) कचारा
- (D) थारा
364. हरियाणा राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
- (A) 15 जून, 1968 को
- (B) 1 नवम्बर, 1964 को
- (C) 10 दिसम्बर, 1965 को
- (D) 1 नवम्बर, 1966 को
365. हरियाणा को प्रशासनिक सुविधा के लिए कितने मण्डलों में बांटा गया है?
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पांच
- (D) छः
0 Comments