राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
6. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
- (A) आहड़
- (B) मिथल
- (C) सोथी
- (D) कालीबंगा
7. राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
- (A) आम जनता को
- (B) पुरोहितों को
- (C) राजकीय कर्मचारी को
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
- (A) चण्डप्रघोत
- (B) विराट
- (C) अजातशत्रु
- (D) इनमें से कोई नहीं
9. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
- (A) चन्द्रगुप्त ||
- (B) समुद्रगुप्त
- (C) कुमारगुप्त
- (D) स्कन्दगुप्त
10. राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
- (A) दर
- (B) आहड़
- (C) कालीबंगा
- (D) बागोर
0 Comments