मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
86. मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?
- (A) ललित कला
- (B) प्रदर्शनकारी कला
- (C) साहित्य
- (D) ये सभी
87. मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?
- (A) विशाल संग्रहालय
- (B) विशाल सभागृह
- (C) विशाल भवन
- (D) इनमें से कोई नहीं
88. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) 1972
- (B) 1980
- (C) 1981
- (D) 1986
89. मध्य प्रदेश में ऐशबाग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
- (A) इन्दौर
- (B) भोपाल
- (C) जबलपुर
- (D) सतना
90. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?
- (A) चंदेरी
- (B) माण्डेर
- (C) पोरसा
- (D) घोघरा
0 Comments