बैंक व्य्वसाय से संबन्धित सामान्य ज्ञान

96. आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

97. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है ?

  • (A) एसबीआई
  • (B) आईडीबीआई
  • (C) इलाहबाद बैंक
  • (D) आईसीआईसीआई

98. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है ?

  • (A) 1.30 लाख रुपए
  • (B) 1.00 लाख रुपए
  • (C) 1.90 लाख रुपए
  • (D) 1.60 लाख रुपए

99. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है ?

  • (A) 0.25 फीसदी
  • (B) 0.15 फीसदी
  • (C) 0.50 फीसदी
  • (D) 0.45 फीसदी

100. एक अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा ?

  • (A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (B) इलाहबाद बैंक
  • (C) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *