बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान
21. बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला हैं ?
- (A) किशनगंज
- (B) कैमूर
- (C) गया
- (D) मुजफ्फरपुर
22. बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं ?
- (A) भागलपुर
- (B) दरभंगा
- (C) मधुबनी
- (D) पटना
23. मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है ?
- (A) बौद्ध मठ
- (B) देवदूतों की भूमि
- (C) हरियाली का प्रदेश
- (D) आर्य प्रदेश
24. बिहार में नमक सत्याग्रह आरंभ हुआ ?
- (A) 6 फरवरी 1921
- (B) 6 फरवरी 1929
- (C) 15 अप्रैल 1930
- (D) 7 अप्रैल 1934
25. बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ?
- (A) 1896 ई.
- (B) 1906 ई.
- (C) 1911 ई.
- (D) 1936 ई.
0 Comments