कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
261. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?
- (A) 110
- (B) 111
- (C) 101
- (D) 100
262. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
- (A) टेप
- (B) बस
- (C) प्रिन्टर
- (D) डिस्क
263. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
- (A) स्कैनर
- (B) प्रिन्टर
- (C) सी. डी. रोम
- (D) मॉडेम
264. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?
- (A) हार्डवेयर का
- (B) सॉफ्टवेयर का
- (C) दोनों का
- (D) किसी का नहीं
265. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?
- (A) आँकड़ों को
- (B) हार्डवेयर को
- (C) प्रोग्रामों को
- (D) उपकरणों को
266. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?
- (A) साइबर स्पेस
- (B) मोडेम
- (C) प्रकाश भण्डारण
- (D) अपलोड
267. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?
- (A) येन्हा – 3
- (B) परम – 10000
- (C) जे – 8
- (D) T – 3A
268. अनुपम क्या है ?
- (A) एक शोध संस्थान
- (B) एक सुपर कम्प्यूटर
- (C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
- (D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
269. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है ?
- (A) BARC
- (B) C-DAC
- (C) IIT कानपुर
- (D) IIT दिल्ली
270. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है ?
- (A) बाइट
- (B) बिट
- (C) फाइल
- (D) रिकॉर्ड
0 Comments