कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
- (A) मॉनिटर
- (B) प्रिन्टर
- (C) RAM
- (D) ROM
82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
- (A) की-बोर्ड
- (B) माउस
- (C) जॉयस्टिक
- (D) ये सभी
83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
- (A) फंक्शन
- (B) मोडिफायर
- (C) अल्फा न्यूमेरिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
- (A) बारकोडस
- (B) स्कैनर्स
- (C) प्राइसेस
- (D) कोड
85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Optical CPU Recognition
- (B) Optical Character Recognition
- (C) Optical Character Rendering
- (D) इनमें से कोई नहीं
86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) प्रिन्टर
- (B) मॉनिटर
- (C) प्लॉटर
- (D) टचस्क्रीन
87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
- (A) फ्लॉपी डिस्क
- (B) पेन ड्राइव
- (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
- (D) ये सभी
88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
- (A) हॉरिजॉन्टली
- (B) डायगोनली
- (C) जिग-जैग
- (D) वर्टिकली
89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
- (A) माउस
- (B) प्रिन्टर
- (C) की-बोर्ड
- (D) स्कैनर
90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
- (A) विलियम इंग्लिश
- (B) डगलस एन्जलबर्ट
- (C) रोबर्ट जवाकी
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments