उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
521. निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी व टी. वी. कलाकार उत्तर प्रदेश का नहीं?
- (A) नसीरुद्दीन शाह
- (B) भारत भूषण
- (C) के. एन. सिंह
- (D) प्राण
522. निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
- (A) कंवलजीत
- (B) जयंत
- (C) अरुण गोविल
- (D) सभी
523. निम्नलिखित में से कौनसा निर्माता-निर्देशक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
- (A) अनिल शर्मा
- (B) प्रकाश मेहरा
- (C) अलीसरदार जाफरी
- (D) यश चोपड़ा
524. ‘पाकीजा’ फिल्म उत्तर प्रदेश के किस प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक द्वारा बनाई गई थी?
- (A) रतन मोहन
- (B) कमाल अमरोही
- (C) बासु चटर्जी
- (D) हरमेश मल्होत्रा
525. निम्नलिखित में से कौन सा फिल्म लेखक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
- (A) कमाल अमरोही
- (B) डा. राही मासूम रजा
- (C) पं. मुखराज शर्मा
- (D) सभी
526. वाराणसी घराने की गायकी का जनक किसे माना जाता है?
- (A) हुसैन खां
- (B) वाजिद अली शाह
- (C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
- (D) पं. राम सहाय
527. उत्तर प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शहनाई वादक का नाम बताइए।
- (A) कामता प्रसाद
- (B) उस्ताद हुसैन शर्की
- (C) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
- (D) पं. रामजी मिश्र
528. उत्तर प्रदेश के पं. रविशंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
- (A) सारंगी वादन
- (B) सितार वादन
- (C) तबला वादन
- (D) शहनाई वादन
529. सन् 1919 में ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश के शासक को किस नाम से जाना जाता था?
- (A) गवर्नर
- (B) वायसराय
- (C) लार्ड
- (D) गवर्नर जनरल
530. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत-प्रसिद्ध कुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
- (A) प्रति छठे वर्ष
- (B) प्रति बारहवें वर्ष
- (C) प्रति दसवें वर्ष
- (D) प्रति चौथे वर्ष
0 Comments