UPSC IAS Exam से संबन्धित सामान्य ज्ञान
Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है।
ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है।
11. भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश ?
- (A) हरिलाल जे कानिया
- (B) एम पतंजलि शास्त्री
- (C) मेहरचंद महाजन
- (D) बी के मुखर्जी
12. भारत का पहला मुख्य निर्वाचन आयुक्त ?
- (A) डॉ॰ नगेन्द्र सिँह
- (B) सुकुमार सेन
- (C) आर. के. त्रिवेदी
- (D) टी. स्वामीनाथन
13. भारत का पहला मुख्य सूचना आयुक्त ?
- (A) वजाहत हबीबुल्ला
- (B) ए एन तिवारी
- (C) सत्यानंद मिश्रा
- (D) इनमें से कोई नहीं
14. भारत का पहला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ?
- (A) सुषमा सिंह
- (B) एन० श्रीनिवास राव
- (C) राजीव माथुर
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. भारत के लोकसभा के पहले अध्यक्ष ?
- (A) जी० वी० मावलंकर
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
- (D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
0 Comments