UPSC IAS Exam से संबन्धित सामान्य ज्ञान
Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है।
ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है।
106. नए मानव की पूर्वज प्रजाति “Australopithecus deyiremeda ” को किस देश में पाया गया है ?
- (A) सीरिया
- (B) नेपाल
- (C) चीन
- (D) इथियोपिया
107. इनमे से किसे मालदीव और श्रीलंका में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
- (A) कश्यप दुर्जन
- (B) राघव सिंह
- (C) अतुल केशप
- (D) राजपाल वर्मा
108. इनमे में से कौन भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के साथ इसके आईपीए हेल्थफोन कार्यक्रम के लिए भागीदारी कर रहे हैं ?
- (A) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ( यूनिसेफ)
- (B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- (C) वोडाफोन इंडिया
- (D) उपरोक्त सभी
109. हॉकी इंडिया 2015 में मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
- (A) गिर्राज सिंह
- (B) जीशान अली
- (C) बलबीर सिंह सीनियर
- (D) गुरुमैल सिंह
110. हाल ही में इनमे से किस कंपनी ने पंजाब के भटिंडा जिले में एक 34 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का प्रारंभ किया है ?
- (A) वेलस्पन रिन्यूएबल्स
- (B) मारुती सुजुकी
- (C) सिल्वोनिया एक्सरो
- (D) टाटा पॉवर
0 Comments