UPSC IAS Exam से संबन्धित सामान्य ज्ञान
Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है।
ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है।
111. डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलिज निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?
- (A) रीवा मध्य प्रदेश में
- (B) खडगवासला महाराष्ट्र में
- (C) विलिंग्टन तामिलनाडू मे
- (D) गहू मध्यप्रदेश में
112. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
- (A) मेड़ता सिटी
- (B) देशनोक
- (C) कुचामन सिटी
- (D) परबतसर
113. छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सरकारी दस्तावेज में कब हुआ?
- (A) 1795 के रायपुर गजेटियर
- (B) 1795 में बिलासपुर गजेटियर
- (C) 1861 के अधिनियम में
- (D) 1905 के बंग-भंग आदेश में
114. विजय दिवस(Victory Day) किस देश की एक महत्वपूर्ण धर्मनिरपेक्ष छुट्टी है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) इंग्लैंड
- (C) चीन
- (D) रूस
115. हमारी आकाशगंगा को किस नाम से पहचाना जाता हैं ?
- (A) सप्तऋषि तारामंडल
- (B) एरीजोना
- (C) मिल्की वे
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments