Reasoning Question In Hindi

156. 11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?

  • (A) ठीक बारह बजे
  • (B) 11.15
  • (C) ठीक एक बजे
  • (D) इनमें से कोई नही

157. घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?

  • (A) 7 बार
  • (B) 33 बार
  • (C) 9 बार
  • (D) 22 बार

158. दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है ?

  • (A) 8.45
  • (B) 3.45
  • (C) 6.45
  • (D) 9.8

159. यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?

  • (A) बुधवार
  • (B) शुक्रवार
  • (C) शनिवार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

160. प्रतिदिन प्रातः गोल गुंबज की परछांई बारा कमान के ऊपर पड़ती है ओर सांय को बारा कमान की परछाई ठीक गोल गुंबज पर पडती है | तो गोल गुंबज बारा कमान से किस दिशा में है ?

  • (A) दक्षिण दिशा में
  • (B) पूर्व दिशा में
  • (C) उत्तर- पश्चिम
  • (D) इनमें से कोइ नहीं


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *