Reasoning Question In Hindi

121. निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ?

  • (A) 4 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 10 वर्ष
  • (D) 16 वर्ष

122. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 45
  • (B) 42
  • (C) 51
  • (D) 47

123. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?

  • (A) पुत्री
  • (B) भतीजी
  • (C) पत्नी
  • (D) साली

124. अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं, आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है ?

  • (A) भतीजी
  • (B) माता
  • (C) पुत्री
  • (D) पौत्री

125. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र का पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है ?

  • (A) चाचा
  • (B) भतीजा
  • (C) चचेरा भाई
  • (D) भाई


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *