Reasoning Question In Hindi
96. सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ?
- (A) 10 किमी
- (B) 14 किमी
- (C) 8 किमी
- (D) 5 किमी
97. शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया, 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली, अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में हैं ?
- (A) 20 मी पश्चिम
- (B) 15 मी पूर्व
- (C) 15 मी दक्षिण
- (D) 30 मी पूर्व
98. एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ?
- (A) पश्चिम
- (B) दक्षिण
- (C) पूर्व
- (D) उत्तर
99. एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाईं और मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है ?
- (A) पश्चिम
- (B) दक्षिण
- (C) उत्तर
- (D) पूर्व
100. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाईं और मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है ?
- (A) पश्चिम
- (B) पूर्व
- (C) दक्षिण
- (D) उत्तर
0 Comments