Reasoning Question In Hindi

76. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?

  • (A) 25वाँ
  • (B) 26वाँ
  • (C) 27वाँ
  • (D) 29वाँ

77. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?

  • (A) 19
  • (B) 20
  • (C) 22
  • (D) 23

78. लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं ?

  • (A) 72
  • (B) 65
  • (C) 63
  • (D) 61

79. यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परन्तु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है ?

  • (A) रमेश से निर्धन
  • (B) राम से धनवान
  • (C) मोहन से निर्धन
  • (D) मोहन से धनवान

80. पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ?

  • (A) गौरव
  • (B) आशीष
  • (C) मोहित
  • (D) राज