Reasoning Question In Hindi

71. यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?

  • (A) बैग
  • (B) पुस्तक
  • (C) घड़ी
  • (D) शब्दकोश

72. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?

  • (A) पुलिस
  • (B) डॉक्टर
  • (C) शिक्षक
  • (D) वकील

73. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?

  • (A) T
  • (B) E
  • (C) M
  • (D) A

74. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?

  • (A) M
  • (B) P
  • (C) O
  • (D) S

75. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?

  • (A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
  • (C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *