Rail GK In Hindi-रेलवे से संबन्धित सामान्य ज्ञान
26. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?
- (A) वाराणसी
- (B) मुम्बई
- (C) चेन्नई
- (D) कपूरथला
27. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
- (A) हुबली
- (B) अहमदाबाद
- (C) बिलासपुर
- (D) हाजीपुर
28. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?
- (A) पूर्व-उत्तर रेलवे
- (B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
- (C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
- (D) पूर्व-मध्य रेलवे
29. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?
- (A) बंगलौर और मैसूर
- (B) चेन्नई और मैसूर
- (C) चेन्नई और बंगलौर
- (D) इनमें से कोई नहीं
30. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?
- (A) बंगलौर
- (B) कानपुर
- (C) चित्तरंजन
- (D) चेन्नई
0 Comments