Rail GK In Hindi-रेलवे से संबन्धित सामान्य ज्ञान
31. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) वायु सेवा
- (B) रेलवे
- (C) बस
- (D) नौ परिवहन सेवा
32. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
- (A) 1925 ई.
- (B) 1926
- (C) 1927 ई.
- (D) 1828 ई.
33. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
- (A) सदभावना एक्सप्रेस
- (B) सदा-ए-सरहद
- (C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
- (D) समझौता एक्सप्रेस
34. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?
- (A) छत्तीसगढ़ में
- (B) बिहार में
- (C) झारखण्ड में
- (D) उत्तर प्रदेश में
35. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
- (A) 2004 में
- (B) 2005 में
- (C) 2006 में
- (D) 2007 में
0 Comments