Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

541. राज्यसभा के सदस्यों को नाभित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा
  • (C) न्यायपालिका
  • (D) उपराष्ट्रपति

542. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी ?

  • (A) नरगिस दत्त
  • (B) वैजयंतीमाला
  • (C) हेमा मालिनी
  • (D) जयललिता

543. लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

  • (A) निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा
  • (B) राष्ट्रपति द्वारा
  • (C) संबंधित सदन द्वारा
  • (D) प्रधानमंत्री द्वारा

544. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?

  • (A) भारत के राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) भारत के महान्यायवादी
  • (D) भारत के उपराष्ट्रपति

545. लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) वित्त मंत्री
  • (D) प्रधानमंत्री

546. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ?

  • (A) प्राकक्लन समिति
  • (B) विशेषाधिकार समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

547. यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है ?

  • (A) रष्ट्रपति
  • (B) मंत्रिपरिषद
  • (C) लोकसभा अध्यक्ष
  • (D) प्रधानमंत्री

548. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?

  • (A) राज्यसभा का अध्यक्ष
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

549. प्रथंम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे ?

  • (A) बलराम जाखड़
  • (B) के. एस. हेगड़े
  • (C) जी. वी. मावलंकर
  • (D) सरदार हुकुम सिंह

550. लोकसभा महासचिव जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्ति किया जाता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) स्पीकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *