Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
531. योजना आयोग किस क्षेत्र में कार्य करता है ?
- (A) भारतीय अर्थव्यवस्था
- (B) भारतीय संस्कृति
- (C) भारतीय राजनीति
- (D) इनमें से कोई नहीं
532. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?
- (A) योजना आयोग
- (B) प्रधानमंत्री कार्यालय
- (C) राज्य सरकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
533. केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) संसद
- (C) योजना आयोग
- (D) वित्त आयोग
534. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) लोकसभा
- (D) प्रधानमंत्री
535. केन्द्र व राज्यों के मध्य वित्त का बटँवारा किया जाता है ?
- (A) वित्त मंत्रालय की सिफारिश पर
- (B) रिजर्व बैंक की सिफारिश पर
- (C) नाबार्ड बैंक की सिफारिश पर
- (D) वित्त आयोग की सिफारिश पर
536. निम्नलिखित में से कौन -सा सांविधिक निकाय नहीं है ?
- (A) वित्त आयोग
- (B) योजना आयोग
- (C) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
- (D) राष्ट्रीय महिला आयोग
537. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है ?
- (A) पंथनिरपेक्षता
- (B) समाजवाद
- (C) गणतंत्र
- (D) प्रजातंत्र
538. संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया ?
- (A) अमेरिका
- (B) नाइजीरिया
- (C) कनाडा
- (D) रूस
539. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है ?
- (A) राज्यमंडल
- (B) महासंघ
- (C) राज्यों का संघ
- (D) इनमें से कोई नहीं
540. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये है ?
- (A) ब्रिटेन से
- (B) फ्रांस से
- (C) पूर्व सोवियत संघ से
- (D) आयरलैंड से
0 Comments