Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
91. आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?
- (A) प्रथा
- (B) विधानमंडल
- (C) धर्म
- (D) शासन
92. समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?
- (A) कानून के सामने सब समान हैं
- (B) समाज में सब समान है
- (C) समाज में कोई मतभेद न हो
- (D) समाज में भेदभाव न हो
93. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?
- (A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
- (B) एकल एवं दोहरी
- (C) नागरिक एवं राजनीतिक
- (D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक
94. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
- (A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
- (B) मतदान का अधिकार
- (C) शिक्षा का अधिकार
- (D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार
95. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
- (D) लोक सभा के अध्यक्ष
96. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ?
- (A) पहली
- (B) पाँचवीं
- (C) आठवीं
- (D) सातवीं
97. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) नियोजन मंत्री
- (C) मुख्यमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
98. ‘गरीबी हटाओ’ नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?
- (A) महात्मा गांधी
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) मोतीलाल नेहरू
- (D) इन्दिरा गांधी
99. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है ?
- (A) मौलिक अधिकार
- (B) कानून का शासन
- (C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
- (D) दृढ संविधान
100. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- (A) 13 मार्च
- (B) 24 मार्च
- (C) 24 अक्टूबर
- (D) 15 अक्टूबर
0 Comments