Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

171. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है ?

  • (A) अनुच्छेद 32
  • (B) अनुच्छेद 67
  • (C) अनुच्छेद 51
  • (D) अनुच्छेद 55

172. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है ?

  • (A) मूल अधिकारों में
  • (B) प्रस्तावना में
  • (C) नीति निर्देशक तत्वों में
  • (D) संशोधन में

173. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?

  • (A) 1972
  • (B) 1976
  • (C) 1977
  • (D) 1979

174. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

175. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया ?

  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1978 ई.
  • (C) 1976 ई.
  • (D) 1980 ई.

176. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया ?

  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1978 ई.
  • (C) 1976 ई.
  • (D) 1980 ई.

177. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) राज्यपाल

178. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है ?

  • (A) उपराष्ट्रपति
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) राज्यसभा

179. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोकसभा

180. भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था ?

  • (A) 1919 में
  • (B) 1921 में
  • (C) 1923 में
  • (D) 1927 में

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *