Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश
- (B) आंन्ध्र प्रदेश
- (C) उड़ीसा
- (D) राजस्थान
282. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ?
- (A) चेन्नई
- (B) दिल्ली
- (C) मुम्बई
- (D) कलकत्ता
283. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?
- (A) 1 माह
- (B) 2 माह
- (C) 6 माह
- (D) 4 माह
284. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर है ?
- (A) सम्पत्ति कर पर
- (B) विशेष कर पर
- (C) स्थानीय कर पर
- (D) सरकारी अनुदान पर
285. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
- (A) ग्राम सेवक
- (B) पंचायत समिति
- (C) सरपंच
- (D) ग्राम मुखिया
286. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है ?
- (A) स्थानीय कर
- (B) संघीय राजस्व में अंश
- (C) क्षेत्रीय निधि
- (D) सरकारी अनुदान
287. पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए ?
- (A) 18 वर्ष
- (B) 20 वर्ष
- (C) 21 वर्ष
- (D) 30 वर्ष
288. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1975 ई.
- (B) 1979 ई.
- (C) 1990 ई.
- (D) 1993 ई.
289. दल-बदल विरोध कानून से संविधान का कौन-सा संसोधन संबंधित है ?
- (A) 50 वाँ
- (B) 51 वाँ
- (C) 52 वाँ
- (D) 53 वाँ
290. निम्नलिखित संविधान संशोधन में से कौन संसद में पक्ष परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है ?
- (A) 52 वाँ
- (B) 53 वाँ
- (C) 55 वाँ
- (D) 63 वाँ
0 Comments