Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
261. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) गृहमंत्री
- (D) कैबिनेट सचिव
262. मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते है ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
263. मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है ?
- (A) कैबिनेट मंत्री
- (B) संसदीय सचिव
- (C) उपमंत्री
- (D) राज्य मंत्री
264. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नहीं है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उप-प्रधानमंत्री
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
265. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
- (A) मोरारजी देसाई
- (B) बाबू जगजीवन राम
- (C) चौधरी चरण सिंह
- (D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
266. निम्नलिखित में से कौन -सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है ?
- (A) अविश्वास प्रस्ताव
- (B) विश्वास प्रस्ताव
- (C) स्थगन प्रस्ताव
- (D) इनमें से कोई नहीं
267. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
- (A) मंत्रिपरिषद
- (B) मंत्रिमंडल के सदस्य
- (C) भारत के राष्ट्रपति
- (D) लोकसभा के सदस्य
268. संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) लोकसभा
- (C) संसद
- (D) राष्ट्रपति
269. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं ?
- (A) राष्ट्रपति के प्रति
- (B) केवल लोकसभा के प्रति
- (C) संसद के प्रति
- (D) प्रधानमंत्री के प्रति
270. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) अनन्तशयनम् आयंगर
- (B) नीलम संजीव रेड्डी
- (C) सरदार हुकुम सिंह
- (D) गणेश वासुदेव मावलंकर
0 Comments