Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान
271. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है ?
- (A) लोकसभा अध्यक्ष
- (B) संसदीय मामलों का मंत्रालय
- (C) गृहमंत्री
- (D) प्रधानमंत्री
272. निम्नलिखित में कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे ?
- (A) बलिराम भगत
- (B) के. बी. के. सुंदरम्
- (C) हुकुम सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
273. कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) लोकसभा अध्यक्ष
- (D) वित्त मंत्री
274. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राष्ट्रपति
- (D) लोकसभा अध्यक्ष
275. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है ?
- (A) संसदीय कार्यमंत्री को
- (B) उपाध्यक्ष को
- (C) प्रधानमंत्री को
- (D) राष्ट्रपति को
276. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?
- (A) अशोक मेहता
- (B) डॉ. इकबाल नारायण
- (C) जीव राज मेहता
- (D) बलवन्त राय मेहता
277. जिला परिषद का मुख्य कार्य है ?
- (A) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
- (B) ग्रामीण एकता का निर्माण
- (C) नागरिक सुविधाएं जुटाना
- (D) ग्राम विकास
278. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है ?
- (A) चुनाव आयोग
- (B) राज्य सरकार
- (C) केन्द्र सरकार
- (D) कलेक्टर
279. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी ?
- (A) बलवन्त राय मेहता
- (B) जगजीवन राम
- (C) अशोक मेहता
- (D) इनमें से कोई नहीं
280. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है ?
- (A) ग्राम स्तर पर
- (B) जिला स्तर पर
- (C) प्रखण्ड स्तर पर
- (D) नगर स्तर पर
0 Comments