MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar अनेकार्थी शब्द with Answers
Question 1.
‘विज की सहायता करो
(a) ब्राह्मण
(b) पक्षी
(c) दाँत
(d) देवता
Answer
Answer: (a) ब्राह्मण
Question 2.
हमें समय से आय ‘कर’ जमा करना चाहिए
(a) हाथ
(b) हाथी की सैंड
(c) किरण
(d) टैक्स
Answer
Answer: (d) टैक्स
Question 3.
प्रभु ‘घट-घट’ वासी हैं
(a) घड़ा
(b) कम
(c) हृदय
(d) शरीर
Answer
Answer: (c) हृदय
Question 4.
द्रौपदी का दुशासन ने ‘धीर’ हरण किया
(a) चीरना
(b) चीर-फाड़
(c) वस्त्र
(d) आप्रेशन
Answer
Answer: (c) वस्त्र
Question 5.
पिताजी का ‘पत्र’ आया है
(a) पत्तो
(b) चिट्ठी
(c) भोजपत्र
(d) पंख
Answer
Answer: (b) चिट्ठी
Question 6.
यह ‘मधु’ मक्खियों का छत्ता है
(a) शहद
(b) शराब
(c) मादक
(d) मीठा
Answer
Answer: (a) शहद
Question 7.
योगी योग ‘मुद्रा’ में बैठा है
(a) चेष्टा
(b) सिक्का
(c) नाम की मुहर
(d) बैठने की एक स्थिति
Answer
Answer: (d) बैठने की एक स्थिति
Question 8.
दस और बीस का ‘योग’ कीजिए
(a) उपाय
(b) चित् की वृत्तियों पर अधिकार
(c) जोड़
(d) योगासन
Answer
Answer: (c) जोड़
Question 9.
कैकेयी ने दशरथ से तीन ‘वर’ मांगे
(a) दूल्हा
(b) वरण करना
(c) श्रेष्ठ
(d) वरदान
Answer
Answer: (d) वरदान
Question 10.
‘सुर’ मिलाकर राष्ट्रगान गाओ
(a) देवता
(b) संगीत का सुर
(c) सुरम्य
(d) लय
Answer
Answer: (d) लय
Question 11.
मंगन को देख पटं देती बार-बार
(a) वस्त्र
(b) किवाड़
(c) वस्त्र और किवाड़ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) वस्त्र और किवाड़ दोनों
Question 12.
उसकी ‘प्रकृति’ अच्छी नहीं है
(a) स्वभाव
(b) कुदरत
(c) प्राकृतिक मौसम
(d) रहन-सहन
Answer
Answer: (a) स्वभाव
Question 13.
उसने ‘हार’ नहीं मांगा
(a) गले में पहनने की माला
(b) पराजय
(c) हरना
(d) कमजोर
Answer
Answer: (a) गले में पहनने की माला
Question 14.
दिन में ‘सोना’ अच्छा नहीं
(a) स्वर्ण
(b) सुनहरा
(c) सुंदर
(d) शयन करना
Answer
Answer: (d) शयन करना
Question 15.
रावण ने सीता को ‘हर’ लिया
(a) भाजक
(b) भिन्न
(c) हरण
(d) शिवजी
Answer
Answer: (c) हरण
Question 16.
‘विधि’ का लिखा नहीं मिटता, कुछ लोगों का ऐसा मानना
(a) भाग्य
(c) ब्रह्मा
(b) तरीका
(d) ईश्वर
Answer
Answer: (a) भाग्य
Question 17.
इस नाटक में चार ‘अंक’ हैं
(a) संख्या के अंक
(b) नाटक का अंक (भाग)
(c) गोद
(d) योग
Answer
Answer:
Question 18.
नीम के पत्तों का ‘अर्क’ कडुवा होता है
(a) रस
(b) सूर्य
(c) नीरस
(d) आक का पौधा
Answer
Answer: (a) रस
Question 19.
श्रीकृष्ण ने पीत ‘अंबर’ धारण किए हैं
(a) आकाश
(b) सेमल के पेड़ का फल
(c) वस्त्र
(d) अम्बा
Answer
Answer: (c) वस्त्र
Question 20.
मैं तुमसे कक्षा में प्रथम स्थान लाने की !
(a) आवश्यकता
(b) तुलना में
(c) अपेक्षित
(d) उम्मीद
Answer
Answer: (c) अपेक्षित
Question 21.
‘उपसर्ग’ शब्द से पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देता है
(a) अपशकुन
(b) शब्द से पहले लगने वाला अव्यय
(c) एक प्रकार का शब्द
(d) शब्द का अंश
Answer
Answer: (a) अपशकुन
Question 22.
मरीज़ का ठीक से ‘उपचार’ कीजिए
(a) इलाज
(b) सेवा
(c) उपाय
(d) तरीका
Answer
Answer: (d) तरीका
Question 23.
काकः ‘कृष्णः’ विकः ‘कृष्णः’
(a) श्रीकृष्ण
(b) कालापन
(c) कालिमा
(d) काला
Answer
Answer: (b) कालापन
Question 24.
यह ‘कल’ कारखानों का युग है
(a) मशीन
(b) आने वाला कल
(c) चैन
(d) बीता हुआ कल
Answer
Answer: (b) आने वाला कल
Question 25.
प्रातः ‘काल’ घूमना अच्छा है
(a) मृत्यु
(b) यमराज
(c) समय
(d) मृत्यु का देवता
Answer
Answer: (c) समय
Question 26.
पहले प्रत्येक घर में ‘गौ’ पाली जाती थी
(a) गाय
(b) इंद्रियाँ
(c) पृथ्वी
(d) वाणी
Answer
Answer: (b) इंद्रियाँ
Question 27.
अपने ‘गुरु’ का आदर करो
(a) भारी
(b) शिक्षक
(c) गुरु भाई
(d) बड़ा
Answer
Answer: (d) बड़ा
Question 28.
वह तो निरा ‘जड़’ सिद्ध हुआ
(a) पौधे की जड़
(b) अचेतन
(c) मूर्ख
(d) जंगम
Answer
Answer: (a) पौधे की जड़
Question 29.
नदी का ‘तीर’ सुहावना है
(a) किनारा
(b) तैरना
(c) बाण
(d) किनारे पर रहने वाला
Answer
Answer: (a) किनारा
Question 30.
वह सुबह सौ ‘दण्ड’ लगाता है
(a) सजा
(b) एक प्रकार का व्यायाम
(c) डंडा
(d) भुजदंड
Answer
Answer: (b) एक प्रकार का व्यायाम
Question 31.
विपक्षी ‘दल’ छिन्न-भिन्न हो गए
(a) पत्ता
(b) सेना का छोटा समूह
(c) समूह
(d) राजनीतिक पार्टी
Answer
Answer: (d) राजनीतिक पार्टी
0 Comments