MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 हरिहर काका with Answers
Question 1.
पहले दौर में महंत ने काका के साथ कैसा व्यवहार किया ?
(a) सेवा सत्कार के साथ
(b) बहुत बुरा और धोखे के साथ संपत्ति हड़प्पने की कोशिश की
(c) धोखे के साथ संपत्ति हड़प्पने की कोशिश की
(d) धोखे के साथ
Answer
Answer: (a) सेवा सत्कार के साथ
Question 2.
हरिहर काका के परिवार के पास कितने बीघा खेत हैं ?
(a) ६० बीघा
(b) २० बीघा
(c) ३० बीघा
(d) ६ बीघा
Answer
Answer: (a) ६० बीघा
Question 3.
इस कहानी में साधू संतो के किस रूप को दिखाया गया है ?
(a) धर्म प्रचारक
(b) धार्मिक
(c) ठग और डाकू प्रवृति को
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) ठग और डाकू प्रवृति को
Question 4.
हरिहर काका के जीवन के शेष बचे दिन कैसे काट रहे थे ?
(a) मौन रह कर
(b) वे बोलने की समर्थ्य खो चुके थे
(c) सभी
(d) नौकर रख कर
Answer
Answer: (c) सभी
Question 5.
महंत लोगों को कैसे फंसाते थे ?
(a) धर्म का भय दिखा कर
(b) धोखे से
(c) सभी
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) सभी
Question 6.
ठाकुरबारी में पूजा पाठ के अलावा और क्या होता था?
(a) धन संपत्ति धर्म के नाम पर लूटी जाती
(b) अनैतिक गतिविधिया
(c) सभी
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) धन संपत्ति धर्म के नाम पर लूटी जाती
Question 7.
हरिहर काका की हालत की तुलना लेखक ने किसके साथ की है ?
(a) मछली के साथ
(b) चूहे के साथ
(c) जाल में फंसी चिड़िया से
(d) जाल में फंसे आदमी के साथ
Answer
Answer: (c) जाल में फंसी चिड़िया से
Question 8.
हरिहर काका की कहानी का उद्देश्य क्या है ?
(a) स्वार्थी और हिंसवृत्ति को बेनकाब करना
(b) परिवारक झगड़े दिखाना
(c) सम्पति का लालच दिखाना
(d) टी आर पी बढ़ाना
Answer
Answer: (a) स्वार्थी और हिंसवृत्ति को बेनकाब करना
Question 9.
हरिहर काका और कथावाचक आपस में कैसे बातें करते थे ?
(a) खुल कर
(b) छुप कर
(c) कोई नहीं
(d) घुल घुल कर
Answer
Answer: (a) खुल कर
Question 10.
हरिहर काका कथा वाचक को कैसे घुमाया करते थे ?
(a) साइकिल पर
(b) अपने कंधे पर बैठा कर
(c) पैदल
(d) अंगुली पकड़ कर
Answer
Answer: (b) अपने कंधे पर बैठा कर
Question 11.
महंत ने हरिहर काका को किस आधार पर ब्लैकमेल किया ?
(a) भावनात्मक आधार पर
(b) परिवार के नाम पर
(c) धर्म के नाम पर
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) धर्म के नाम पर
Question 12.
महंत और हरिहर काका के भाई एक ही श्रेणी के क्यों हैं ?
(a) दोनों दुर्व्यवहार करते हैं
(b) दोनों ने ज़मीन हथियाने का षड्यंत्र किया
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) दोनों
Question 13.
ठाकुरबारी के नाम पर कितने खेत हैं ?
(a) १० बीघे
(b) २० बीघे
(c) ३० बीघे
(d) २ बीघे
Answer
Answer: (b) २० बीघे
Question 14.
गांव के लोग अपनी सफलता का श्रेय किसको देते हैं?
(a) सरपंच को
(b) ठाकुरबारी जी को
(c) स्वयं को
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) ठाकुरबारी जी को
Question 15.
ठाकुरबारी के प्रति गांव वालो के मन में क्या है?
(a) अपार श्रद्धा
(b) घृणा
(c) नफरत
(d) प्रेम
Answer
Answer: (a) अपार श्रद्धा
0 Comments