Indian Army Gk In Hindi – भारतीय सेना से संबन्धित सामान्य ज्ञान

131. भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है ?

  • (A) चन्द्रमा की आकृति
  • (B) पृथ्वी की आकृति
  • (C) सूर्य की आकृति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

132. निम्नलिखित में से दूसरा उच्च भारतीय नागरिक सम्मान कौन-सा है ?

  • (A) भारत रत्न
  • (B) पद्मभूषण
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) उपयुक्त सभी

133. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?

  • (A) मधुबाला
  • (B) स्मिता पाटिल
  • (C) नरगिस दत्त
  • (D) मीना कुमारी

134. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार को भारतीय राष्ट्रपति प्रदान करते हैं ?

  • (A) परमवीर चक्र
  • (B) भारत रत्न
  • (C) शौर्य चक्र
  • (D) ये सभी

135. भारत के दो सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं ?

  • (A) महावीर चक्र व् अशोक चक्र
  • (B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र
  • (C) परमवीर चक्र व महावीर चक्र
  • (D) परमवीर चक्र व वीर चक्र


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *