Indian Army Gk In Hindi – भारतीय सेना से संबन्धित सामान्य ज्ञान
171. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब हुआ था ?
- (A) 1965 में
- (B) 1963 में
- (C) 1969 में
- (D) 1978 में
172. निम्न में से कौन टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र है ?
- (A) पृथ्वी
- (B) आकाश
- (C) त्रिशूल
- (D) नाग
173. अग्नि V मिसाइल की मास्क क्षमता कितनी किमी है ?
- (A) 3000 किमी
- (B) 4000 किमी
- (C) 5000 किमी
- (D) 6000 किमी
174. आईएनएस विराट पंडुब्बी को हर्मिज के रूप में किस वर्ष भारतीय नौ सेना शामिल किया गया ?
- (A) मई 1987
- (B) सितंबर, 1995
- (C) अगस्त, 1992
- (D) जून, 1990
175. निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?
- (A) आईएनएस अरिहंत
- (B) आईएनएस विराट
- (C) आईएनएस विभूति
- (D) आईएनएस प्रबल
0 Comments