History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

491. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोर और अफीम प्राप्त होता था ?

  • (A) बिहार
  • (B) मद्रास
  • (C) बंगाल
  • (D) गुजरात

492. किसने कहा है कि मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ ?

  • (A) ग्रान्ट डफ
  • (B) जदुनाथ सरकार
  • (C) आंद्रेविक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

493. शिवजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) पुणे
  • (B) पुरन्दर
  • (C) कारवाड़
  • (D) रायगढ़

494. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

  • (A) कारवाड़
  • (B) रायगढ़
  • (C) रायचूर
  • (D) आगरा

495. किसके शासन काल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) अकबर
  • (C) जहाँगीर
  • (D) शाहजहाँ

496. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?

  • (A) टीपू सुल्तान
  • (B) कृष्णदेव राय
  • (C) शिवाजी
  • (D) अकबर

497. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था ?

  • (A) कश्मीर में
  • (B) पश्चिमी बंगाल में
  • (C) आन्ध्र प्रदेश में
  • (D) केरल में

498. चैतन्य महापुरुष किस संप्रदाय से जुड़े थे ?

  • (A) गौड़ीय संप्रदाय
  • (B) श्री संप्रदाय
  • (C) वारकरी संप्रदाय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

499. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?

  • (A) संत तुकाराम
  • (B) चैतन्य महाप्रभु
  • (C) संत ज्ञानेश्वर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

500. महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?

  • (A) मालवा
  • (B) जौनपुर
  • (C) खानदेश
  • (D) गुजरात

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *