History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
501. कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?
- (A) हैदरशाह
- (B) जैनुल आबिदीन
- (C) सिकंदर बुतशिकन
- (D) शम्सुद्दीन शाह
502. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) कावेरी
- (B) तुंगभद्रा
- (C) वाणगंगा
- (D) कृष्णा
503. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?
- (A) बीजापुर में
- (B) बड़ौदा में
- (C) हम्पी में
- (D) गोलकुण्डा में
504. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
- (A) हरिहर
- (B) कृष्णदेव राय
- (C) देवराय
- (D) बुक्का
505. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?
- (A) टीपू सुल्तान
- (B) ओली कुतुबशाह
- (C) हैदर अली
- (D) औरंगजेब
506. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
- (A) बीजापुर
- (B) चेन्नई
- (C) मैसूर
- (D) हैदराबाद
507. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) तमिलनाडु
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) राजस्थान
508. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
- (A) मदुरई
- (B) कोलकाता
- (C) चेन्नई
- (D) इनमें से कोई नहीं
509. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया ?
- (A) बलबन
- (B) इल्तुतमिश
- (C) अलाउद्दीन खल्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
510. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
- (A) इल्तुतमिश बलबन
- (B) जलालुद्दीन बलबन
- (C) गयासुद्दीन बलबन
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments