History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

511. निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

  • (A) इल्बरी
  • (B) लोदी
  • (C) तुगलक
  • (D) खिल्जी

512. जवाबित थे ?

  • (A) राज्य कानून
  • (B) कृषि संबंधित कानून
  • (C) हिन्दुओं से संबंधित मामले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

513. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) जियाउद्दीन बरनी
  • (C) इब्नबतूता
  • (D) फरिश्ता

514. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

  • (A) इल्तुतमिश की
  • (B) मालिक काफूर
  • (C) नासिरुद्दीन की
  • (D) बलबन की

515. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

  • (A) फिरोज तुगलक
  • (B) बलबन
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

516. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

  • (A) अलाउद्दीन खल्जी ने
  • (B) जलालुद्दीन खल्जी ने
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

517. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?

  • (A) उचित समतावादी
  • (B) जाति आधारित
  • (C) वर्ण आधारित
  • (D) इनमें से कोई नहीं

518. सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

  • (A) सिंधु घाटी सभ्यता
  • (B) हड़प्पा सभ्यता
  • (C) सिंधु सभ्यता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

519. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?

  • (A) हड़प्पा में
  • (B) कालीबंगा में
  • (C) मोहनजोदड़ों में
  • (D) लोथल में

520. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

  • (A) आद्य शिव
  • (B) आद्य इन्द्र
  • (C) आद्य विष्णु
  • (D) आद्य ब्रह्मा

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *