History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

521. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

  • (A) नवपाषाण युग
  • (B) पुरापाषाण युग
  • (C) लौह युग
  • (D) कांस्य युग

522. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

  • (A) नागभट्ट
  • (B) भोज
  • (C) वट्सराज
  • (D) दन्तिदुर्ग

523. जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) अमृतसर
  • (C) सूरत
  • (D) लखनऊ

524. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

  • (A) जौ
  • (B) गेहूँ
  • (C) चावल
  • (D) दालें

525. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?

  • (A) नीला हरा
  • (B) नीला
  • (C) पांडु
  • (D) लाल

526. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?

  • (A) सतलज
  • (B) रावी
  • (C) सिंधु
  • (D) चेनाब

527. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?

  • (A) सांख्य दर्शन
  • (B) उत्तर-मीमांसा
  • (C) पूर्व-मीमांसा
  • (D) न्याय दर्शन

528. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे ?

  • (A) पांचाल के
  • (B) विदेह के
  • (C) काशी के
  • (D) केकय के

529. चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?

  • (A) राजनीति
  • (B) धर्म
  • (C) अर्थशास्त्र
  • (D) चिकित्सा

530. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) अथर्ववेद
  • (C) सामवेद
  • (D) ऋग्वेद

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *