History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

31. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?

  • (A) महमूद गजनवी
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) महमूद बिन कासिम
  • (D) महमूद गोरी

32. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?

  • (A) कनिष्क द्वारा
  • (B) हर्ष द्वारा
  • (C) समुद्र गुप्त द्वारा
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा

33. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

  • (A) गुरु अमरदास की
  • (B) गुरु अंगद की
  • (C) गुरु अर्जुन देव की
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह की

34. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?

  • (A) मोहम्मद बिन कासिम
  • (B) सुल्तान महमूद
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) मोहम्म्द गोरी

35. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?

  • (A) कुतुबुमीनार
  • (B) ताजमहल
  • (C) अजन्ता गुफाएं
  • (D) खजुराहो

36. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

  • (A) पशुपति की
  • (B) ब्रह्मा की
  • (C) विष्णु की
  • (D) इन्द्र की

37. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं ?

  • (A) जैनों के
  • (B) हिन्दुओं के
  • (C) मुसलमानों के
  • (D) बौद्धों के

38. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

  • (A) 1799
  • (B) 1761
  • (C) 1771
  • (D) 1769

39. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है ?

  • (A) पानीपत की प्रथम लड़ाई
  • (B) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
  • (C) प्लासी की लड़ाई
  • (D) बक्सर की लड़ाई

40. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

  • (A) 1455
  • (B) 1688
  • (C) 1526
  • (D) 1822

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *