History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
261. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?
- (A) राजपूत और मुगल
- (B) सिकंदर और आदिल शाह
- (C) बाबर और इब्राहिम लोदी
- (D) अकबर और हेमू
262. ‘दिन-ए-इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
- (A) जहाँगीर
- (B) शाहजहाँ
- (C) हुमायूँ
- (D) अकबर
263. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
- (A) जहाँगीर
- (B) अकबर
- (C) शाहजहाँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
264. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?
- (A) बहादुरशाह
- (B) जहाँगीर
- (C) शाहजहाँ
- (D) अकबर
265. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?
- (A) हिन्दी
- (B) फारसी
- (C) अरबी
- (D) उर्दू
266. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?
- (A) अकबर
- (B) जहाँगीर
- (C) बाबर
- (D) हुमायूँ
267. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?
- (A) तालीकोटा का युद्ध
- (B) प्लासी का युद्ध
- (C) हल्दीघाटी का युद्ध
- (D) पानीपत का प्रथम युद्ध
268. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?
- (A) अबुल फजल
- (B) बीरबल
- (C) फैजी
- (D) इनमें से कोई नहीं
269. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
- (A) मुमताज महल
- (B) रोशनआरा बेगम
- (C) गुलबदन बेगम
- (D) जहाँआरा बेगम
270. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) रज्मनामा
- (B) अकबरनामा
- (C) इकबालनामा
- (D) इनमें से कोई नहीं