History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

291. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?

  • (A) सीकरी में
  • (B) बीजापुर में
  • (C) हैदराबाद में
  • (D) औरंगाबाद में

292. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

  • (A) कालिंजर का युद्ध
  • (B) चौसा का युद्ध
  • (C) बिलग्राम का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

293. निम्नलिखित भारतीय शाशकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?

  • (A) अहिल्याबाई
  • (B) मार्तण्ड वर्मा
  • (C) रानी दुर्गावती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

294. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

  • (A) आगरा
  • (B) अमरकोट
  • (C) जयपुर
  • (D) दिल्ली

295. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

296. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

  • (A) पुणे
  • (B) पुरंदर
  • (C) तोरण
  • (D) चित्तौड़

297. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) अकबर
  • (D) शेरशाह

298. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

  • (A) मंसूर मीर
  • (B) अबुल हसन
  • (C) सैयद अली
  • (D) अब्दुस समद

299. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?

  • (A) कंधार
  • (B) कुंदुज
  • (C) गजनी
  • (D) काबुल

300. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

  • (A) इब्राहिम लोदी ने
  • (B) शहजादा अजीम ने
  • (C) शेरशाह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *