History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

301. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) नूरजहाँ

302. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?

  • (A) अबुल फजल
  • (B) उस्ताद मंसूर
  • (C) बिशन दास
  • (D) दशवंत

303. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) जहाँआरा बेगम
  • (C) नूरजहाँ बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

304. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?

  • (A) मंसूर
  • (B) ख्वाजा अब्दुस्समद
  • (C) बसावन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

305. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

306. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?

  • (A) हुमायूँ की
  • (B) बाबर की
  • (C) औरंगजेब की
  • (D) शाहजहाँ की

307. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) नूरजहाँ
  • (D) जहाँगीर

308. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?

  • (A) 1912 में
  • (B) 1917 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1931 में

309. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

  • (A) 1912 में
  • (B) 1915 में
  • (C) 1918 में
  • (D) 1921 में

310. अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?

  • (A) उत्बी
  • (B) फैजी
  • (C) नाजिरी
  • (D) अबुल फजल

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *