History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

311. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) आहार
  • (B) सरकार
  • (C) सूबा
  • (D) दस्तूर

312. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?

  • (A) आगरा में
  • (B) जयपुर में
  • (C) झाँसी में
  • (D) ग्वालियर में

313. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब

314. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

  • (A) दीवान-ए-खास
  • (B) पंचमहल
  • (C) जोधाबाई का महल
  • (D) बुलंद दरवाजा

315. मुमताज महल का असली नाम था ?

  • (A) अर्जुमन्द बानो बेगम
  • (B) रोशन आरा
  • (C) लाडली बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

316. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?

  • (A) पारसियों से
  • (B) तुर्कों से
  • (C) मंगोलों से
  • (D) यहूदियों से

317. शेरशाह के बचपन का नाम था ?

  • (A) फरीद खाँ
  • (B) बहार खाँ
  • (C) हुसैन खाँ
  • (D) हसन खाँ

318. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?

  • (A) बिलग्राम का युद्ध
  • (B) कालिंजर का युद्ध
  • (C) चौसा का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

319. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?

  • (A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
  • (B) औरंगजेब और दारा शिकोह
  • (C) बाबर और अफगान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

320. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *