History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा था ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) महावीर स्वामी
- (C) विनोबा भावे
- (D) गौतम बुद्ध
342. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?
- (A) देवदत्त
- (B) आनंद
- (C) उपालि
- (D) महाकस्सप
343. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
- (A) कुण्डग्राम में
- (B) वैशाली में
- (C) मगध में
- (D) पाटलिपुत्र में
344. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?
- (A) जिन
- (B) निर्वाण
- (C) कैवल्य
- (D) रत्न
345. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?
- (A) नालंदा
- (B) बोधगया
- (C) राजगृह
- (D) गया
346. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की ?
- (A) वैदिक आर्यों ने
- (B) सात्वतों ने
- (C) आभीरों ने
- (D) तमिलों ने
347. स्यादवाद सिद्धांत है ?
- (A) जैन धर्म का
- (B) शैव धर्म का
- (C) वैष्णव धर्म का
- (D) लोकायत धर्म का
348. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
- (A) 558 ई. पू.
- (B) 561 ई. पू.
- (C) 563 ई. पू.
- (D) 544 ई. पू.
349. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?
- (A) सांची
- (B) विक्रमशिला
- (C) गया
- (D) अजन्ता
350. भारत में सबसे प्राचीन विहार है ?
- (A) उदन्तपुरी
- (B) विक्रमशिला
- (C) भाजा
- (D) नालंदा
0 Comments