History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

371. कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?

  • (A) 11
  • (B) 12
  • (C) 15
  • (D) 17

372. किस वंश के शासकों ने ‘क्षत्रप प्रणाली’ का प्रयोग किया ?

  • (A) गुप्तों ने
  • (B) ईरानियों ने
  • (C) शकों ने
  • (D) हिन्द-यवनों ने

373. भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया ?

  • (A) ग्रीकों द्वारा
  • (B) पार्थियनों द्वारा
  • (C) मुगलों द्वारा
  • (D) शकों द्वारा

374. किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में हैं ?

  • (A) मुम्बई संग्रहालय
  • (B) दिल्ली संग्रहालय
  • (C) मथुरा संग्रहालय
  • (D) मद्रास संग्रहालय

375. किसने उल्लेख किया है कि ‘नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था’ ?

  • (A) मामूलनार
  • (B) नक्कीरर
  • (C) तिरुवल्लुवर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

376. गुप्त किसके सामंत थे ?

  • (A) कुषाणों के
  • (B) मौर्यों के
  • (C) सातवाहन के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

377. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

  • (A) कलकत्ता
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) बंबई

378. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको भारत का महान वृद्ध व्यक्ति कहा जाता है ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) मदन मोहन मालवीय
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) महात्मा गाँधी

379. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड कर्जन
  • (C) लार्ड डफरिन
  • (D) लार्ड रिपन

380. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड डफरिन
  • (D) लार्ड कर्जन

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *