History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

  • (A) अरविंदो घोष
  • (B) अगरकर
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

392. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे ?

  • (A) टी. प्रकाशम
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) एनी बेसेंट
  • (D) महात्मा गाँधी

393. पंजाब केसरी का खिताब किसको दिया गया था ?

  • (A) भगत सिंह सरदार
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) रणजीत सिंह
  • (D) बलदेव सिंह

394. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

  • (A) वल्लभभाई पटेल
  • (B) बिपिन चन्द्र पाल
  • (C) शिवजी
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

395. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) सी. आर. दास ने
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस ने
  • (C) अरुण आसफ अली ने
  • (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

396. निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) विपिन चन्द्र पाल
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) अरविन्द घोष
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

397. बिहार, बंगाल से अलग हुआ ?

  • (A) 1910 में
  • (B) 1912 में
  • (C) 1921 में
  • (D) 1947 में

398. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

  • (A) श्रीमती सरोजनी नायडू
  • (B) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
  • (C) अरुणा आशफ अली
  • (D) श्रीमती एनी बेसेंट

399. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था ?

  • (A) रफी अहमद किदवई
  • (B) बदरुद्दीन तैयबजी
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

400. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ?

  • (A) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
  • (B) दत्त सुभाष चन्द्र
  • (C) बनर्जी आर. सी.
  • (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *