History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान

431. टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?

  • (A) मैसूर
  • (B) भाग्यनगर
  • (C) बंगलौर
  • (D) श्रीरंगपट्टनम

432. सिक्खों के सैन्य संप्रदायक खालसा पंथ का प्रवर्तन किसने किया ?

  • (A) हर किशन
  • (B) तेग बहादुर
  • (C) गोविंद सिंह
  • (D) हरराम

433. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?

  • (A) गुरु अंगददेव ने
  • (B) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (C) गुरु रामदास ने
  • (D) गुरु अमरदास ने

434. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?

  • (A) संधावालिया
  • (B) अहलूवालिया
  • (C) रामगढ़िया
  • (D) सुकरचकिया

435. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

  • (A) गुरु रामदास
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) गुरु अर्जुनदेव
  • (D) गुरु अंगद

436. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए थे ?

  • (A) 1857 ई.
  • (B) 1799 ई.
  • (C) 1899 ई.
  • (D) 1789 ई.

437. प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) संयुक्त प्रांत
  • (C) बर्मा
  • (D) अवध

438. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरों की सहायता धन एवं आशर्वाद से की थी ?

  • (A) गुरु हरगोविंद ने
  • (B) गुरु तेगबहादुर ने
  • (C) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह ने

439. किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी ?

  • (A) अलीवर्दी खाँ
  • (B) मीर कासिम
  • (C) सिराजुद्दौला
  • (D) मीर जाफर

440. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा ?

  • (A) राजनीतिक
  • (B) मनावैज्ञानिक
  • (C) आर्थिक
  • (D) धार्मिक

    Categories: History GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *